Advertisement

दिल्ली वालों के लिए रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट में आज क्या होंगे ऐलान? इन 5 वादों पर नजर

बता दें कि पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट 2024-25 पेश किया था, जिसे बढ़ाकर 77,000 रुपये कर दिया गया था. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

बीजेपी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार आज यानी मंगलवार को करीब 27 साल बाद विधानसभा में बजट पेश करेगी. चुनाव के बाद ये पहला बजट होगा, जो कई मायनो में खास होने वाला है. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कई वादे किए थे, जिसपर आज बजट में मुहर लग सकती है. ऐसे में आइए ये जानते हैं कि दिल्ली में वो 5 कौन से बड़े वादे हैं जिनका ऐलान आज सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश करने के दौरान कर सकती है...

Advertisement

दिल्ली के इस बजट में महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है और इसके लिए पैसे आवंटित किए जा सकते हैं. बता दें कि इस स्कीम के तहत बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीने की रकम देने का ऐलान किया था. 

वहीं, दिल्ली सरकार यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा कर सकती है. इस योजना के लिए बजट में दिल्ली जलबोर्ड को ज्यादा पैसे का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, इसके अलावा दिल्ली में सड़क, नालों की सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. दरअसल, चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों और सफाई का मुद्दा गंभीरता से उठाया था. ऐसे में बजट में इसको लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. वहीं, दिल्ली में हेल्थ सेक्टर को लेकर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस बजट में सबसे ज्यादा ध्यान मुफ्त बिजली और पानी को लेकर होगा. देखना होगा कि आखिर सरकार इसको लेकर क्या ऐलान करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 27 साल बाद आज BJP सरकार पेश करेगी दिल्ली का बजट, CM रेखा गुप्ता ने बताया बजट में क्या होगा खास

विकसित दिल्ली के लिए होगा बजट: सीएम 

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौट रहे हैं." पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ने कहा था कि 'विकसित दिल्ली' बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर केंद्रित होगा. 

उन्होंने कहा कि बजट 'लोगों का बजट' होगा, जिसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने और रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार को ईमेल और पहले जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से बजट प्रावधानों पर लोगों से 10,000 से अधिक सुझाव मिले हैं. परामर्श प्रक्रिया का नेतृत्व खुद सीएम गुप्ता ने किया, जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की और बजट प्रस्तावों के लिए उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: बजट से पहले इस बार हलवा नहीं, खीर सेरेमनी... दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने भगवान राम को लगाया भोग
 
बता दें कि पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट 2024-25 पेश किया था, जिसे बढ़ाकर 77,000 रुपये कर दिया गया था. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement