Advertisement

बिना हेलमेट बाइक चलाने से रोका तो भड़के आरोपी, पुलिसकर्मी को बूथ से खींचकर धुना

साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक 29 दिसंबर को पुलिस स्टेशन हौज खास में साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में झगड़े की कॉल मिली थी. मौके पर थाने की पुलिस पहुंची तो पता लगा कि घायल शख्स को पीसीआर अस्पताल ले गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

दिल्ली के साउथ एक्स इलाके में पुलिस बूथ से खींचकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिसकर्मी को पिटता देख आम लोगों ने मदद की, तब पुलिसकर्मी को हमलावरों के चंगुल से बचाया जा सका और कंट्रोल रूम को जानकारी दी. साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक 29 दिसंबर को पुलिस स्टेशन हौज खास में साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में झगड़े की कॉल मिली थी. मौके पर थाने की पुलिस पहुंची तो पता लगा कि घायल शख्स को पीसीआर अस्पताल ले गई थी और कॉलर का फोन नॉट रीचेबल आ रहा था.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि हेड कांस्टेबल कुलदीप और हेड कांस्टेबल मुकेश नए साल के पहले स्पेशल ड्राइव पर थे और साउथ एक्स. पार्ट-2 इलाके में सिविलियन ड्रेस में पेट्रोलिंग कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान उन दोनों की नजर एक ऐसे बुलेट सवार पर पड़ी, जिसने हेलमेट नहीं पहन रखा था और आड़ी तिरछी बुलेट चला रहा था. साथ ही बुलेट के साइलेंसर को ऐसे मॉडिफाई किया था कि उसमें से तेज आवाज निकल रही थी.

भीड़ वाले इलाके में इस तरीके से बाइक चलाते हुए देखकर हेड कांस्टेबल कुलदीप और हेड कांस्टेबल मुकेश ने उसे रोका. दोनों ने अपना कार्ड दिखाते हुए बुलेट सवार से ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक की आरसी दिखाने को कहा. आरोप है कि बाइक सवार ने पेपर दिखाने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बाइक सवार को लेकर साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में पुलिस बूथ पर ले गए. बाइक 22 साल का लड़का चयांक उर्फ आदि चल रहा था.

Advertisement

आरोप है कि चयांक ने बूथ में पहुंचने के बाद अपने भाई तनिष्क उर्फ टुकटुक को फोन करके सारी बात बता दी. कुछ ही देर बाद चयांक का भाई टुकटुक पिता अनिल और चचेरा भाई बादल चौधरी मौके पर पहुंच गए. वहां वह हेड कांस्टेबल कुलदीप के साथ भद्दी भाषा में बात करने लगे और मंत्री से जान पहचान की धमकी भी देने लगे. पुलिस का कहना है कि हेड कांस्टेबल कुलदीप ने जब बुलेट के पेपर मांगे तो आरोपी कुलदीप को बूथ के बाहर खींचकर ले गए और जमकर मारपीट की. इसी दौरान लोगों ने कुलदीप की मदद की और कुलदीप ने बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया और कंट्रोल रूम को वारदात की जानकारी दी.

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के बाद चयांक के दोनों भाई और पिता मौके से भाग गए, लेकिन हेड कांस्टेबल महेश ने लोगों की मदद से चयांक को पकड़ लिया. हौज खास थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है. डीसीपी के मुताबिक इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement