Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में उमस और गर्मी! आखिर कब दस्तक देगी ठंड? जानें हफ्तेभर का मौसम

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 7 दिनों से दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति इसी तरह की बनी रहेगी, उसके बाद बदलाव होने की संभावना है.

Delhi Weather Delhi Weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

दिल्ली में लंबे वक्त से बारिश नहीं हुई है. हाल-फिलहाल में भी अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. यहां पिछले 20 दिनों से लगातार शुष्क मौसम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से मॉनसून की अधिकारिक वापसी 02 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन उससे पहले ही बारिश लगभग बंद हो गई थी. दिल्ली में आखिरी बरसात का दिन 18 सितंबर को देखा गया था, जब सफदरजंग स्थित बेस वेधशाला में 10 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. मॉनसून की विदाई और तेज धूप के कारण दिल्ली में तापमान बढ़ गया है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 7 दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति इसी तरह की बनी रहेगी, उसके बाद बदलाव होने की संभावना है. अक्टूबर महीने के शुरुआती दिनों (15 दिन) में मौसम बिल्कुल शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, इस दौरान दिन गर्म और रातें आरामदायक रहेंगी.

दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दरअसल, अगले 10 दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और दिल्ली में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है. हल्की हवा और साफ आसमान दिन के तापमान को 30 डिग्री के आसपास बनाए रखेंगे, जबकि रातें कम्फर्टेबल रहेंगी, जिसमें पारा 20°C के आस-पास रहेगा. महीने के दूसरे हिस्से से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं स्थिर होने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

ये हवाएं पहाड़ों के ढलानों से चलते हुए राजधानी दिल्ली तक पहुंचेंगी. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और महीने के दूसरे हिस्से में तापमान 20°C से नीचे जा सकता है. इसकी वजह अरब सागर में पनप रहा तूफान है, जो अगले सप्ताह के अंत तक आ सकता है. हालांकि, इसकी सटीकता अगले 4-5 दिनों में पता चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement