Advertisement

संसद में इधर अटैकिंग मोड में थे राहुल गांधी, उधर सोनिया दे रही थीं निर्देश, 'INDIA' का भी मिल रहा था साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. लोकसभा में राहुल गांधी के पूरे भाषण के दौरान मां सोनिया गांधी अपने बेटे को यह सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन करती देखी गईं कि उनके शब्द सही नोट्स पर हों.

लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे और भाषण दिया. लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे और भाषण दिया.
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया. वो सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार सदन पहुंचे थे. राहुल को विपक्षी गुट I.N.D.I.A की तरफ से प्रमुख चेहरे के तौर पर देखा गया, लेकिन पूरी बहस के दौरान उनकी मां यानी सोनिया गांधी एक्टिव मोड में देखी गईं. सोनिया को पर्दे के पीछे फैसले लेते देखा गया और राहुल को इशारों में ताकीद भी किया.

Advertisement

लोकसभा में राहुल के पूरे भाषण के दौरान सोनिया गांधी अपने बेटे को यह सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन करती देखी गईं कि उनके शब्द सही नोट्स पर हों. राहुल के आगे की पंक्ति में बैठी सोनिया ने उन्हें बोलते समय लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करने के लिए प्रेरित किया. राहुल ने भी अपनी मां की सलाह को मानने में देरी नहीं की. राहुल ने भाषण की शुरुआत में ही पुराने भाषण का जिक्र करते हुए स्पीकर से माफी मांगी.

जब TMC की महुआ मोइत्रा के तेवर पड़े नरम...

बाद में जब विपक्षी गुट I.N.D.I.A के सदस्य वेल में थे, तब सोनिया गांधी ने अपने दाहिनी तरफ बैठे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से आक्रामकता बढ़ाने का इशारा किया. विपक्षी सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा सबसे पहले बीजेपी सांसदों पर चिल्लाने लगीं, जब वे अन्य मुद्दे उठा रहे थे. हालांकि, जब वो संक्षिप्त चर्चा के लिए सोनिया गांधी के पास गईं तो अचानक नजारा बदल गया. उसके बाद टीएमसी सांसद ने I.N.D.I.A के सदस्यों से वेल से हटने और अपनी-अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया.

Advertisement

पहले झप्पी, फिर आंख मारने के बाद अब संसद में राहुल गांधी का फ्लाइंग किस!

जब राहुल ने दिखाई अडानी की तस्वीर

सोनिया की ओर से राहुल को आखिरी इशारा उनके भाषण के अंत में आया, जब उन्होंने राहुल से सिर्फ एक बार तस्वीर अपने हाथ में लेकर दिखाने और फिर उसे अपने पास रखने के लिए कहा. उसके बाद राहुल ने पीएम मोदी और गौतम अडानी की विमान में एक साथ बैठे हुए एक पुरानी तस्वीर दिखाई और कहा कि जैसे रावण सिर्फ दो लोगों की सलाह मानता था - मेघनाद और कुंभकरण. उसी तरह प्रधानमंत्री सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं- अमित शाह और गौतम अडानी. 

'आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी'

राहुल ने अपने भाषण में मणिपुर पर भी सोनिया का जिक्र किया और कहा, मेरी मां यहां बैठी हैं. दूसरी मां, भारत माता, आपने (केंद्र) मणिपुर में हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया. खंडित कर दिया है.

राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस, कई महिला सांसदों ने स्पीकर को दी शिकायत, स्मृति ईरानी ने बताया अभद्रता

शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच हुई जोरदार नारेबाजी

घड़ी में जैसे ही दोपहर के 12 बजे, सभी की निगाहें लोकसभा की कार्यवाही पर थीं, क्योंकि कांग्रेस के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए तैयार थे. दोपहर 12:15 बजे राहुल ने संसद में प्रवेश किया. तब बीजेपी सांसदों को जय श्री राम और भारत छोड़ो के नारे लगाते देखा गया. जैसे ही राहुल गांधी ने अपना भाषण शुरू किया तो उनके विरोधियों (बीजेपी सांसद) ने 1984, राजस्थान और पश्चिम बंगाल, I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर नारा लगाना शुरू कर दिया. वहीं, गठबंधन की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और महुआ मोइत्रा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सत्ता पक्ष को चिल्लाकर जवाब दिया. दोनों पक्ष एक दूसरे की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

क्या इंडिया vs एनडीए की फाइट को मोदी बनाम राहुल में बदल देगा विपक्ष का ये अविश्वास प्रस्ताव?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement