Advertisement

तो क्या EVM हैकाथन में हिस्सा नही लेगी आम आदमी पार्टी...

ईवीएम हैक करने के लिए चुनाव आयोग की शर्तों से आम आदमी पार्टी खुश नही है. आयोग ने 3 जून को तमाम राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है. ईवीएम हैक करने का मौका उन्हीं राजनीतिक दलों को मिलेगा जो 26 मई की शाम 5 बजे तक हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

चुनाव आयोग से खुश नहीं हैं AAP नेता चुनाव आयोग से खुश नहीं हैं AAP नेता
दिनेश अग्रहरि/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:14 AM IST

ईवीएम हैक करने के लिए चुनाव आयोग की शर्तों से आम आदमी पार्टी खुश नही है. आयोग ने 3 जून को तमाम राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है. ईवीएम हैक करने का मौका उन्हीं राजनीतिक दलों को मिलेगा जो 26 मई की शाम 5 बजे तक हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के हैक करने की चुनौती पर सवाल खड़े करते हुए 24 मई को एक मांग पत्र चुनाव आयुक्त को सौंपा था. 'आप' ने मांग की थी कि 3 जून को ईवीएम से छेड़छाड़ या मदर बोर्ड को बदलकर हैक करने की अनुमति दी जाए. 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा था कि चुनाव आयुक्त से जवाब आने के बाद ही पार्टी स्पष्ट करेगी कि वो 3 जून को हैकाथन में हिस्सा लेगी या नही.

Advertisement

फिलहाल चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की मांगों को पूरी तरह से नकार दिया है. जिस पर 'आप' नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके नाराज़गी ज़ाहिर की है.

ज़ाहिर है आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग की शर्तों से संतुष्ट नही है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली विधानसभा में डमी ईवीएम हैक करने वाली आम आदमी पार्टी, हैकाथन में हिस्सा लेगी या नही? फिलहाल तो इसकी संभावना कम ही लग रही है.

गौरतलब है कि बीते महीनों में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद और उससे पहले से ही EVM पर सवाल उठे हैं. जहां कई विपक्षी पार्टियां इस पर हमलावर रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रतीकात्मक EVM को दिल्ली विधानसभा के भीतर हैक करके भी दिखा दिया. इससे चुनाव आयोग भी दबाव में हैं और सबकुछ साफ करना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement