Advertisement

'सरप्राइज' होगा दिल्ली CM का चेहरा? रेस में हैं ये नाम, पहली बार विधायक चुने गए इन नेताओं की भी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे से दिल्ली लौट आए हैं. माना रहा है कि पीएम मोदी ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर फाइनल फैसला लेंगे. लिहाजा बीजेपी नेताओं को पीएम के लौटने का इंतजार था. अब शपथग्रहण और उससे पहले सीएम के चेहरे पर जल्द फैसले का इंतजार है.

दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी. दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के चुनावी नतीजे सामने आए थे. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. लेकिन सीएम का चेहरा अभी तक फाइनल नहीं है. लेकिन अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे से दिल्ली लौट आए हैं. माना रहा है कि पीएम मोदी ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर फाइनल फैसला लेंगे. लिहाजा बीजेपी नेताओं को पीएम के लौटने का इंतजार था. अब शपथग्रहण और उससे पहले सीएम के चेहरे पर जल्द फैसले का इंतजार है. 

Advertisement

खबर है कि दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. आज 15 जनवरी है. इसका मतलब ये कि दिल्ली को 5 दिनों के अंदर नया मुख्यमंत्री मिल जाने की पूरी पूरी संभावना है. जानकारी ये भी है कि 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है, उसमें सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. सूत्रों से खबर है कि 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. फिर उन 9 में से ही मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा.

इन नामों की चर्चा तेज

फिलहाल जिन नामों की चर्चा मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है... उनमें रेखा गुप्ता, शिखा राय, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे नाम शामिल हैं...

Advertisement

पहले बात रेखा गुप्ता और शिखा राय की...

रेखा गुप्ता आरएसएस के बैकग्राउंड से हैं. वो शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनीं हैं. दिल्ली नगर निगम में तीन बार की पार्षद हैं. वहीं एक और नाम है शिखा राय का.. जो तीन बार से विधायक हैं. इस बार उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराया है.

प्रवेश वर्मा भी रेस में

दिल्ली की लड़ाई में इस बार सबसे अहम चेहरा रहे प्रवेश वर्मा भी रेस में हैं. नई दिल्ली सीट से उन्होंने केजरीवाल को चुनाव में हराया है. 2 बार के विधायक और 2 बार सांसद रह चुके हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.

6 बार के विधायक हैं मोहन सिंह विष्ट

एक नाम मोहन सिंह बिष्ट का है जो 6 बार के विधायक हैं. मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले बिष्ट छात्र जीवन में ही आरएसएस से जुड़ गए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री... 15 नाम शॉर्टलिस्ट, अब पीएम मोदी लेंगे फाइनल फैसला!

विजेंदर गुप्ता का नाम भी...

दिल्ली बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाने वाले विजेंदर गुप्ता भी रेस में हैं. वो लगातार 3 बार के विधायक हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.

Advertisement

कौन हैं सतीश उपाध्याय

वहीं, सतीश उपाध्याय भी दावेदारों में हैं. वो ब्राह्मण चेहरा होने के साथ इस बार चुनाव भी जीता है. पहले वो दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा एक नाम आशीष सूद का है जो पहली बार विधायक बने हैं. फिलहाल वे गोवा बीजेपी के प्रभारी हैं और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सह-प्रभारी हैं. नवनिर्वाचित विधायक पवन शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है. वो इस बार उत्तम नगर से विधायक चुने गए हैं.

दरअसल, दिल्ली में बीजेपी का सीएम कौन होगा, ये चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि चुनाव के वक्त बीजेपी ने कोई चेहरा घोषित नहीं किया था. और आम आदमी पार्टी बार-बार बीजेपी पर सीएम के चेहरे को लेकर प्रहार कर रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement