
दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेगी. दरअसल भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को लेकर इससे पहले सीएम आतिशी ने भी हमला बोला है.
CM आतिशी ने आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को ₹1100 बांटे जा रहे हैं. अब इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रवपए बांटे जा रहे हैं.
क्या है आतिशी का आरोप?
उन्होंने ED-CBI और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है. बता दें कि नई दिल्ली सीट से ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं. सीएम आतिशी ने आगे कहा,'प्रवेश वर्मा को जो सरकारी बंगला सांसद के तौर पर मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों से महिला वोटर्स को बुलाया गया. उनका वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए.'
संस्था के जरिए करते हैं मदद: प्रवेश वर्मा
सीएम आतिशी द्वारा खुद पर लगे इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा,'मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे. ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.
'मुझे खुशी है कि शराब नहीं बांट रहा'
प्रवेश वर्मा ने वहीं AAP पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैं यहां महिलाओं का दुख देख रहा हूं, जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न उनके पास राशन कार्ड है, न नौकरी है, न दवा की सुविधा है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन के साथ हम एक योजना बनाएंगे और मासिक आधार पर उनकी मदद करेंगे. मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे.'
प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी AAP
पैसे बांटने के इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम का कहना है कि प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि आपको उनके घर पर करोड़ों रुपए कैश मिलेगा और बीजेपी की सच्चाई सामने आ जाएगी. हम प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की डिमांड रखते हैं.