Advertisement

दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर से 26 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बुधवार को नोएडा टी प्‍वाइंट पर चैकिंग के दौरान 26 पेटी इग्लिश शराब पकड़ी गइ है. जिस गाड़ी में शराब पकड़ी गई है उस स्‍कॉर्पियो गाड़ी का नंबर HR 51 X 9555 है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बुधवार को नोएडा टी प्‍वाइंट पर चैकिंग के दौरान 26 पेटी इग्लिश शराब पकड़ी गइ है. जिस गाड़ी में शराब पकड़ी गई है उस स्‍कॉर्पियो गाड़ी का नंबर HR 51 X 9555 है. स्कॉर्पियो में 18 पेटी और मारुति इस्‍टीम कार नंबर DL 2 C AC 5599 में 8 पेटी रखी गई थीं.

इस मामले में 4 आरोपी पकडे़ गए हैं और 1 आरोपी फरार हो गया. जो चार आरोपी पकडे़ गए उसमें जितेंदर, राहुल, महमूद आलम और जावेद आलम हैं, फरार आरोपी का नाम सचिन है. आरोपियों की गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा, VIP स्टीकर और हूटर लगा है और इसके शीशे पूरी तरह से ब्लैक हैं. पुलिस के अनुसार यह स्कार्पियो गाड़ी जितेंदर त्यागी की है जो मुरादाबाद का छात्र संघ का अध्यक्ष है और समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दो कार के अंदर से शराब बरामद हुई है और इसे लोकसभा चुनाव के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने एक्साइज एक्ट 33 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement