Advertisement

दिल्ली: इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली के द्वारका में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद एक महिला की मौत हो गई. वहीं महिला के पिता ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसे बालकनी से नीचे धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

दिल्ली के द्वारका में एक इमारत की बालकनी से गिरने के बाद 29 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक के पिता का आरोप है कि उसके पति ने ककरोला इलाके में उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 19 और 20 जुलाई की रात्रि को, द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एक महिला के इमारत से गिरने के संबंध में कॉल आई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ पाई गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में द्वारका के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) द्वारा मजिस्ट्रेट जांच भी की गई. अधिकारी ने कहा, अभी भी जांच चल रही है. पुलिस पोस्टमार्टम और एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद उसके मुताबिक कार्रवाई करेगी.

बता दें कि अभी तीन दिन पहले दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो से कूदकर भी एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक महिला सड़क पर नीचे कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई. 

घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि गुरुवार दोपहर उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के एक ऊंचे प्लेटफॉर्म से महिला नीचे कूद गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसका भी पता नहीं चल सका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement