Advertisement

दिल्ली: शिकायत करने थाने पहुंची नेपाली युवती, कर दी महिला पुलिसकर्मी की पिटाई

नेपाली मूल की एक महिला रविवार सुबह किसी ऑटो वाले से अपना विवाद सुलझाने के लिए वसंत विहार थाने पहुंची. महिला पुलिसकर्मी ने विवाद सुलझाने की कोशिश की, तो फरियादी महिला ने उसकी ही पिटाई कर दी.

वसंत विहार थाने की घटना वसंत विहार थाने की घटना
सुरभि गुप्ता/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक वसंत विहार थाना इलाके में रविवार सुबह-सुबह तब अजीब से हालत पैदा हो गए, जब अपना विवाद सुलझाने थाने पहुंची एक महिला ने थाने की महिला पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर डाली.

शराब के नशे में थी महिला
वहां मौजूद लोगों ने उस महिला की हरकत अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और हाथों-हाथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि महिला ने शराब पी रखी थी. हालांकि पुलिस को शक है कि उसने शराब के अलावा कोई और भी नशा कर रखा था, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

Advertisement

ऑटो वाले से विवाद पर पहुंची थाने
नेपाली मूल की एक महिला रविवार सुबह किराए को लेकर पहले किसी ऑटो वाले से उलझ पड़ी और अपना विवाद सुलझाने के लिए दोनों वसंत विहार थाने पहुंचे. फरियादी के तौर पर एक महिला को थाने पहुंचा देख, थाने की एक महिला पुलिसकर्मी आगे गई.

महिला पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़
महिला पुलिसकर्मी ने विवाद निपटाने की कोशिश की, लेकिन अपना फर्ज निभाने की उसकी ये कोशिश उस पर तब भारी पड़ गई, जब तैश में आई महिला ने उसे एक झन्नाटेदार चांटा रसीद दिया.

गिरफ्तारी के बाद दी सफाई
इसके बाद थाने के सामने ही दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी के हालात पैदा हो गए, हालांकि बाद में जब पुलिस ने उसे धर दबोचा, तो वो शिकायत करने लगी कि पहले महिला पुलिसकर्मी ने ही उसे मारा था और उसका टैब भी तोड़ दिया.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती है महिला
अब पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हंगामा करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है, जहां से उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement