
दिल्ली के कालिंदी कुंज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक महिला 4 साल की बच्ची के साथ यमुना नदी में अचानक कूद पड़ी. कालिंदी कुंज फ्लाईओवर से शुक्रवार सुबह एक महिला ने 4 वर्षीय बेटी के साथ यमुना में छलांग लगा दी. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है पुलिस ने फायर की गाड़ियों को बुलाया और बचाव अभियान शुरू कर दिया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि 32 साल की रजनी और उसकी बेटी परीक्षा सेक्टर 126 नोएडा में रहते हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को 6:42 पर पीसीआर कॉल के जरिए पता चला कि कालिंदी कुंज थाना इलाके में यमुना नदी में एक मां अपने बच्चे को लेकर कूद पड़ी है. पुलिस ने तुरंत बोट क्लब दमकल विभाग को मौके पर बुलाया. मां बेटी की तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है.
पूछताछ में पता चला है कि रजनी की रामानंद पाठक से 2012 में शादी हुई थी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि घर से बच्ची को लेकर निकली थी जिसके बाद उनको अब यह जानकारी मिली है.
बता दें कि यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या या उसकी कोशिश का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं.