Advertisement

दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहर, मिनी ट्रक ने पांच को कुचला, महिला और बच्ची की मौत

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की देर रात एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मजनू का टीला इलाके में एक मिनी ट्रक नेे पांच लोगों को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौकै पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. उत्तरी दिल्ली में मजनू का टीला के पास झुग्गी के बाहर सो रही महिला और उसकी बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल भी है.

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली में मजनू का टीला के पास झुग्गियों के बाहर सो रही एक महिला और उसकी चार साल की बेटी की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:33 बजे एक पीसीआर कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि मजनू का टीला, सिविल लाइन्स के पास एक टेम्पो ने एक महिला सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ा था और पांच लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां ज्योति (32) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सुभाष (उम्र- 30) और छह और 17 साल की उम्र के दो बच्चों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि करावल नगर निवासी आरोपी ड्राइवर दिनेश राय को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ने कहा, आईपीसी की धारा 279 (तेज गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement