Advertisement

पहलवानों को मिला किसानों का साथ, सोनीपत से एक जत्था जंतर-मंतर के लिए रवाना, सिंघू बॉर्डर की तरह डालेंगे डेरा

देश के नामी पहलवानों को अब किसानों का समर्थन मिलने लगा है. सोनीपत से किसानों का एक जत्था जंतर-मंतर के लिए रवाना हो गया है. दरअसल देश के नामी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ फिर से धरने पर बैठ गए हैं.

देश के नामी पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं (फोटो- पीटीआई) देश के नामी पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं (फोटो- पीटीआई)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. देश के नामी पहलवानों को अब किसानों का समर्थन मिलने लगा है. लिहाजा सोनीपत से किसानों का एक जत्था जंतर-मंतर के लिए रवाना हो गया है. किसानों ने पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी भी की.

Advertisement

किसान नेताओं ने ऐलान कि जब तक कुश्ती संघ के चीफ के खिलाफ नहीं होगी, कार्रवाई तब तक दिल्ली से वापसी नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक लाखों किसान सिंघू बॉर्डर की तरह जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे. किसानों ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि हमने अपनी फसलों को बचाने के लिए शहादत दी, अब तो बात हमारी नस्लों पर आ गई है.

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर दिल्ली पुलिस आगे बढ़ेगी. 

पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

जंतर-मंतर पर न्याय की मांग के लिए बैठे पहलवानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शीर्ष अदालत से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. इसके लिए पहलवान विनेश फोगाट के साथ ही छह अन्य महिला पहलवानों ने याचिका दाखिल की है और पहले से की जा रही FIR दर्ज करने की मांग दोहराई है. पहलवानों ने रविवार देर रात सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है. 
 

Advertisement

कपिल सिब्बल बोले- इंसाफ के सिपाही आपके साथ

कपिल सिब्बल ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप हैं. प्रदर्शनकारी पहलवान सत्ता में बैठे लोगों की अंतरात्मा को हिलाने में असमर्थ हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है. इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं.
 

कब सामने आया विवाद?

18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों का ये विवाद सामने आया था. जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान इकट्ठा हुए थे. उस दिन भी शाम 4 बजे कुश्ती खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने प्रमुख तौर पर पांच आरोप लगाए हैं. 

क्या हैं पहलवानों के आरोप?


1. यौन शोषण 
2. तानाशाही-मनमानी
3. अपशब्दों का प्रयोग
4. मानसिक प्रताड़ना
5. आवाज उठाने पर धमकाने का आरोप
 

क्या हैं रेसलर्स की मांगें?

- पहलवानों की मांग है कि WFI के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए.

- पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. इसे लेकर दिल्ली के कनॉट पैलेस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement

- जनवरी माह के दौरान पहलवानों ने कुश्ती संघ को भंग करने की मांग की थी.

-भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की थी. मैरी कॉम की अध्यक्षता वाली इस समीति में अलकनंदा अशोक के अलावा डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल थे. समीति ने अप्रैल पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी जिसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement