Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों का एलान, समर्थन के लिए विदेशी ओलंपियन से भी करेंगे संपर्क

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को विनेश फोगाट ने कहा कि हम लोगों से मिलकर बताएंगे कि हम किन हालातों से गुजर रहे हैं. हम लोगों से समर्थन मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हम 21 तारीख के बाद बड़ा फैसला लेंगे.

पहलवानों का प्रदर्शन जारी है पहलवानों का प्रदर्शन जारी है
नितिन कुमार श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों ने 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल और सहयोग देने की अपील की है. साक्षी मलिक ने कहा है कि हम अपने समर्थन के लिए विदेशी ओलंपियन से भी संपर्क करेंगे.

विनेश फोगाट ने कहा कि हम लोगों से मिलकर बताएंगे कि हम किन हालातों से गुजर रहे हैं. हम लोगों से समर्थन मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हम 21 तारीख के बाद बड़ा फैसला लेंगे.

Advertisement

चंद्रशेखर ने कहा कि हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोई अनजान व्यक्ति आ रहा है और हमारा पीछा कर रहा है. कुछ महिलाएं आ रही हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं.

अलग-अलग नेता कर रहे मुलाकात
उल्लेखनीय है कि जंतर-मंतर पर बीते 23 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों से अलग-अलग दलों के नेता मुलाकात कर उन्हें समर्थन दे रहे हैं. प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने जंतर-मंतर जाकर पहलवानों को समर्थन दिया. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी सोमवार को पहलवानों से मिलने पहुंचे.

इससे पहले पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी की महिला सांसदों को पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगा है, ताकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इस पत्र में 16 मई को देशभर के जिला मुख्यालयों पर एक दिन के सत्याग्रह की मांग भी की गई है.

Advertisement

बीजेपी की कोई महिला सांसद नहीं आई
विनेश बीते रविवार को जंतर मंतर पर मीडिया से बात करते हुए विनेश फौगाट ने कहा कि यहां धरने पर बैठे हुए आज हमें 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक बीजेपी से कोई हमारे पास नहीं आया. कोई महिला सांसद नहीं आई. जो लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, वो लोग हमारे इस दुख में शामिल नहीं हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement