Advertisement

घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से करते हैं अपनी कार वॉश तो लगेगा जुर्माना, बड़े एक्शन की तैयारी में दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार यमुना को साफ करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाने का प्लान बना रही हैं. जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि कार-वॉश उत्पादों का यमुना की सेहत पर क्या असर पड़ता है. इसके बाद प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा.

यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार लेगी अहम फैसला (फाइल फोटो) यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार लेगी अहम फैसला (फाइल फोटो)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार जबरदस्त एक्शन मोड में है. दिल्ली सरकार सख्त कदम उठाते हुए जल्द यह फैसला लेने जा रही है जिसमें अब आप अपने घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से गाड़ी साफ नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आपको सेंटर्स पर जाना होगा.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज तक से बातचीत में कहा कि यमुना को साफ करने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी. ताकि यमुना को साफ किया जा सके . वर्मा बताया कि कार वॉश प्रतिबंध दिल्लीवालों को परेशानी होगी. उसको दूर करने के लिए सरकार जर्मनी की तर्ज पर दिल्ली में कुछ स्थानों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से लैस कार-वॉश सेंटर खोले जाएंगे, जहां आप 100 से 150 रुपए का शुल्क देकर अपनी कारें धुलवा सकेगें इससे सरकार को रेवेन्यू भी जरनेट होगा और इन कार वॉश सेंटर के गंदे पानी को मौके पर ही साफ किया जाएगा. वहां एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा.

Advertisement

यमुना को क्या होता है नुकसान
दरअसल दिल्ली सरकार का इस प्रतिबंध के पीछे मानना है कि कार-वॉश के दौरान इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट और साबुन में मौजूद फॉस्फेट्स, सर्फेक्टेंट्स और अन्य हानिकारक रसायन नालों के जरिए यमुना नदी में पहुंच जाते हैं. ये रसायन नदी में यूट्रोफिकेशन को बढ़ा देते हैं, यमुना नदी को काफी नुकसान होता है और अक्सर यमुना में सफेद रंग के झाग नजर आते है पानी की गुणवत्ता खराब भी होती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना की तस्वीर बदलेगा बोट टूरिज्म! इन 5 सरकारी विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

एक्सपर्ट्स की माने तो गाड़ियों की वाशिंग पक्की सतह पर धोई जाती है. धुलाई में इस्तेमाल होने वाला साबुन और कार की धुलाई के दौरान निकलने वाला ग्रीस, तेल और गंदगी यह सब पानी के साथ मिलकर ड्रेन में सीधे चले जाते है. और अक्सर शहरों में देखा गया है कि यह यह ड्रेन नदियों में जाकर के मिलते हैं. जिससे नदियों को बड़ा नुकसान होता है.

Advertisement

जागरूकता अभियान चलाएगी सरकार
दिल्ली सरकार यमुना को साफ करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाने का प्लान बना रही हैं. जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि कार-वॉश उत्पादों का यमुना की सेहत पर क्या असर पड़ता है. इसके बाद प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा.

सीसीटीवी से होंगी निगरानी

इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और विशेष टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि अवैध कार वॉशिंग पर नजर रखी जा सके. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रवेश वर्मा ने बताया की सरकार डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाएगी, जो यमुना की ऐतिहासिक विरासत और उसके स्वच्छ अतीत को दिखाकर लोगों को जागरूक करेंगी.

यह भी पढ़ें: Delhi: यमुना में शुरू होगी Ferry सर्विस, दिल्ली के सोनिया विहार से जगतपुर तक मिलेगी सेवा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement