Advertisement

योग दिवस पर मनोज तिवारी ने शीला और केजरीवाल को भेजा न्यौता

21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. भारत में इसे लेकर तैयारियां भी हो चुकी है. इस मौके पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता दिया है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. भारत में इसे लेकर तैयारियां भी हो चुकी है. इस मौके पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता दिया है. वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को भी तिवारी ने योग दिवस पर बुलावा भेजा है.

तिवारी का कहना है कि योग दिवस के मौके पर शीला और केजरीवाल शामिल हों. दिल्ली में 300 केंद्रों पर योग का आयोजन किया गया है. वहीं 40 जगहों पर सांसद और मंत्री मौजूद रहेंगे.

Advertisement

केजरीवाल से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि हम बेशक साथ में योग करेंगे, लेकिन उसके बाद फिर उनकी नीतियों पर सवाल जरूर उठाएंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी योग दिवस के मद्देनजर 300 से ज्यादा कार्यक्रम करेगी.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक योग दिवस दुनिया के 200 देशों में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद कहीं न कहीं योग करते हुए नजर आएंगे.

तिवारी ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम सभी योग में भाग लें क्योंकि योग की शुरुआत आर्यव्रत भारत से हुई थी. सभी से प्रार्थना है कि 13 करोड़ लोग एक समय में एक साथ योग करें.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख लोग विभिन्न जगह पर योग दिवस मनाएंगे. दिल्ली में बीजेपी 300 से ज्यादा कार्यक्रम करेगी. दिल्ली में 280 मंडल हैं, वहां पर भी कार्यक्रम होंगे. मनोज तिवारी के मुताबिक 40 जगह पर हम बड़े कार्यक्रम कर रहे है, जिसमें केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद वहां मौजूद रहेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement