Advertisement

Delhi: घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, बालकनी में खड़ी लड़की को लगी गोली

दिल्ली में घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की और गोली लड़की को जा लगी. गनीमत यह रही कि गोली लड़की के सिर को छूती हुई निकल गई और उसकी जान बच गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
हिमांशु मिश्रा
  • पश्चिमी दिल्ली ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां घुड़चढ़ी के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की और गोली लड़की को जा लगी. गनीमत यह रही कि गोली लड़की के सिर को छूती हुई निकल गई. तुरंत ही घायल लड़की को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. 

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 308 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात 16 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के खयाल इलाके में दोपहर के वक्त घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान हुई.

Advertisement

हर्ष फायरिंग में लड़की को लगी गोली

बताया जा रहा है कि बारात को आसपास के लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर देख रहे थे. लड़की भी अपनी बालकनी में खड़ी होकर घुड़चढ़ी देख रही थी. तभी दुल्हे के एक रिश्तेदार ने राजीव ने गोली चला दी. गोली लड़की को छूती हुई निकल गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गोली पहले दीवार से टकराई, फिर लड़की को लग गई. गोली लगते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया. तुरंत लड़की को हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसकी जान बच गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 308 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर राजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement