Advertisement

Delhi Crime: पुरानी रंजिश में लड़के पर चाकू से हमला, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

दिल्ली के संगम विहार में युवक रेहान पर चाकू से हमला किया गया. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने मुख्य आरोपी गुगलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक, रेहान का करीब एक महीने पहले गुगलू नाम के युवक से झगड़ा हुआ था, जिसमें गुगलू ने उसे पीटा था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • दक्षिणी दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में गुरुवार को 19 वर्षीय युवक रेहान पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, रेहान का करीब एक महीने पहले गुगलू नाम के युवक से झगड़ा हुआ था, जिसमें गुगलू ने उसे पीटा था.

गुरुवार को जब रेहान मस्जिद वाली गली पहुंचा, तो गुगलू अपने दो साथियों के साथ वहां आया और उस पर हमला कर दिया. झगड़े के दौरान, एक आरोपी ने रेहान के सीने में चाकू घोंप दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. नेब सराय थाने में पीसीआर कॉल के जरिए मामले की जानकारी दी गई.

Advertisement

संगल विवाह इलाके में लड़के पर चाकू से हमला 

घायल रेहान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने गुगलू और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 19 साल रेहान अपने परिवार के साथ संगम विहार एल ब्लॉक में रहता है. रेहान का करीब एक महीने पहले गुगलू नाम के युवक से झगड़ा हुआ था. रेहान का आरोप है कि गुगलू ने उसकी पिटाई की थी. 20 फरवरी की शाम को रेहान मस्जिद वाली गली से अपने घर आ रहा था. तभी गुगलू अपने दोस्तों के साथ आया और उसने रेहान पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपित ने रेहान की छाती में कई बार चाकू से वार किया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement