Advertisement

राहुल गांधी के आवास पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, मांग रहे टिकट

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से राजधानी का सियासी पारा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. पार्षदी के टिकट विटरण को लेकर यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस यूथ कांग्रेस
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से राजधानी का सियासी पारा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. पहले बीजेपी का सारे सीटिंग पार्षदों को टिकट दिए जाने से इंकार करना और अब दिल्ली की सत्ता से दूर कांग्रेस में भी रार बढ़ती नजर आ रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन भले ही सबकुछ ठीकठाक होने का दावा कर रहे हों लेकिन पार्टी काडर का असंतोष अब सामने आने लगा है. वे पूरी दिल्ली में तो पहले से ही विरोध करते रहे हैं. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुआई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित मल्लिक ने किया.

Advertisement

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मांग रहे हैं टिकट
युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एमसीडी चुनाव में टिकट मांग रहे हैं. इसे लेकर आज उन्होंने राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगें हैं कि एमसीडी चुनाव में करीब 50 टिकट यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बांटे जाएं. आज वे इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी से मिलने को राहुल गांधी के घर के बाहर बैठे.

नामांकन की तारीख है नजदीक
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव की घोषित तारीख 23 अप्रैल है. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है. अब तक कांग्रेस ने अपने बैनर तले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं. इस बीच ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी द्वारा टिकट देने से इंकार किए जाने की स्थिति में कई सीटिंग पार्षद कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. कांग्रेस के पत्ते न खोलने के पीछे इसे भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement