आम आदमी पार्टी की शराब नीति ने अरविंद केजरीवाल को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. केजरीवाल को बार-बार समन का सामना करना पड़ रहा है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. भाजपा उन पर घोटाले का आरोप लगा रही है, जबकि AAP इसे राजनीतिक साजिश कह रही है. शराब नीति के बाद से ही आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा दबाव बना हुआ है. यह नीति 22 मार्च 2021 को लागू हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब कारोबार से बाहर होने का फैसला किया था. इस केस में पहले ही दो दिग्गज नेता जेल चले गए हैं. 26 फरवरी 2023 को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और फिर पिछले साल 4 अक्टूबर को संजय सिंह को भी इसी केस में जेल जाना पड़ा.