शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. पीएम ऑफिस के बाहर धारा 144 लगाई गई थी. इसके बावजूद सोमवार की सुबह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद फतेहपुर बेरी थाने में आप नेता और कार्यकर्ता भजन कीर्तन करते नजर आए.
Manish Sisodia have been arrested in the liquor policy case on Sunday. Protesting over this, Aam Aadmi Party leaders demonstrated outside the PMO office on Monday morning. After which the police detained them in Fatehpur Beri police station, where they were seen singing songs.