दिल्ली में आम आदमी पार्टी का एक पूर्व पार्षद हाई टेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया. हसीब उल हसन नाम का ये नेता पार्टी से काफी नाराज है. हसीब उल हसन का आरोप है कि पार्टी ने उनके पेपर रखवा लिये लेकिन टिकट नहीं दिया. पूर्व पार्षद ने पेपर वापस ना मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है. आप नेता को टॉवर से नीचे उतारने की कोशिशें जारी हैं लेकिन वो उतरने के लिये तैयार नहीं है. देखें ये वीडियो.
Delhi witnessed high voltage drama of a former councilor of the Aam Aadmi Party who climbed a high tension wire tower over not getting ticket in elections. This leader named Haseeb Ul Hasan has alleges that the party got his papers kept but did not give ticket. Watch this video.