दिल्ली की सियासत की फिर गरमा गई है. कारण है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी. सीबीआई ने कल रात सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया. 8 घंटे की पूछताछ के बाद कल ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. 'आप' सांसद संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि अडानी पर क्यों कोई कार्यवाई नहीं हुई.
The politics of Delhi has again intensified over the arrest of Delhi's Deputy CM Manish Sisodia. CBI arrested Sisodia last night after the eight hours of questioning. AAP has alleged BJP over this arrest. MP Sanjay Singh has targeted Narendra Modi and asked why no action has been taken against Adani yet.