यमुना की सफाई पर आप और बीजेपी में ऐसी ठनी कि बीजेपी सांसद परवेश वर्मा बदसलूकी के आरोपों में घिर गए. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें यमुना के किनारे बीजेपी सांसद परवेश वर्मा उलझते दिख रहे हैं. झाग पर केमिकल के छिड़काव करने वाले अफसरों को डांटा और जुबान बेकाबू हो गई. हालांकि बाद में परवेश वर्मा छठ का सवाल उठाकर खुद को बवाल से अलग कर रहे हैं. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखें ये रिपोर्ट.
On the cleaning of Yamuna, AAP and BJP were so divided that BJP MP Parvesh Verma was surrounded by allegations of misbehavior. AAP leader Saurabh Bhardwaj tweeted a video in which BJP MP Parvesh Verma is seen getting angry on the banks of Yamuna. The officers who sprayed the chemical on the foam were scolded and MP's tongue became uncontrollable. However, later Parvesh Verma is separating himself from the ruckus by raising the question of Chhath. Watch this report in this bulletin with Gaurav Sawant.