तीनों सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. योजना के मुताबिक चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा निधि देकर सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. दिल्ली के जंतर-मंतर में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस नेता और NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन ने आजतक रिपोर्टर सुप्रिया भारद्वाज से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस देश के युवाओं के साथ है. देखें ये वीडियो.