26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान में एक घिनौनी हरकत हुई. विमान यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को खोजने के लिए पुलिस मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक छापे मार रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहा है. देखें.
Police are conducting raids from Mumbai to Bengaluru to find Shankar Mishra, who urinated on an elderly female co-traveller on Air India flight. According to Delhi Police sources, the accused is constantly changing locations to evade his arrest. Watch this video for more.