पिछले लगभग 48 घंटे से हमारा देश मोरबी में हुई दुखद घटना की चर्चा कर रहा है और लोग इस पर अफसोस जता रहे हैं. उन्हें ऐसा करना भी चाहिए लेकिन आज हम आपको भारत के उन 10 करोड़ लोगों के बारे में बताना चाहते हैं, जो गैस चैम्बर बन चुके अपने अपने शहरों में घुंट-घुंट कर सांस ले रहे हैं और हैरानी की बात ये है कि हमारे देश में इतनी बड़ी ख़बर कि कहीं कोई चर्चा नहीं है और सरकारों के साथ शायद लोगों ने भी इस ख़तरनाक वायु प्रदूषण को New Normal मान लिया है. देखें ये विश्लेषण.
For the last 48 hours, our country is discussing the tragic incident in Morbi and people are expressing regret over it. They should also do this, but today we want to tell you about those 100 million people of India, who are breathing suffocatingly in their cities that have become gas chambers. The big news is that there is no discussion anywhere and perhaps people along with the governments have accepted this dangerous air pollution as the new normal. Watch this analysis.