कोविड-19 महामारी की वजह से लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. अधिकतर राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद थे. कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अब देश में फिर से स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक सितंबर यानी आज से कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने पर आजतक से बात की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने. इस बातचती के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का डर अभी भी है, लेकिन इतना डर नहीं है कि स्कूल ना खोले जाएं. देखें और क्या बोले मनीष सिसोदिया.
Wearing masks and carrying umbrellas as heavy rains lashed Delhi, students of Classes 9-12 returned to schools after they reopened on Wednesday following a long hiatus due to COVID-19. Watch the video for more information.