पिछले कुछ हफ्तो से दिल्ली बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम नहीं हो रही. दूसरी तरफ मौत के आंकड़े भी लगातार 100 के करीब हैं. घनी आबादी वाले इलाकों और बाजारों में भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण की दर तेज हो चुकी है. इसके चलते दिल्ली में RTPCR कोरोना टेस्ट के लिए मोबाइल लैब की शुरुआत भी हो गई है.
Home Minister Amit Shah today inaugurated mobile RTPCR testing lab developed by the ICMR in Delhi. These mobile RTPCR testing labs will be placed at several markets across the national capital.