दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने कैश फॉर टिकट मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद और तीन गिरफ्तारी के बाद आप के विधायक अखिलेश त्रिपाठी और राजेश गुप्ता से एसीबी जल्द पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए जल्द नोटिस भेजा जाएगा. इस मामले पर दिल्ली में जबरदस्त राजनीति हो रही है. आप के दो विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता पर आरोप लगने के बाद एक स्टिंग वीडियो भी सामने आया है. ये वही वीडियो है जो शिकायतकर्ता की ओर से एसीबी को दिया गया.
Delhi's Anti-Corruption Branch has arrested 3 people in the cash for ticket case. ACB can interrogate AAP MLAs Akhilesh Tripathi and Rajesh Gupta soon after the sting operation came to the fore and after three arrests. Watch this video to know more.