अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। अब सवाल ये है कि क्या तिहाड़ से चलेगी दिल्ली की सरकार? केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 के बैरक में अकेले रखा गया है। केजरीवाल की पहली रात, तिहाड़ जेल में कैसे कटी वो भी बताएंगे। आपको बता दें कि जिस बैरक में केजरीवाल को रखा गया है, वो 14 फीट लंबी और 8 फीट चौ़ड़ी है। इसमें एक टीवी लगा है, सीमेंट का ऊंचा चबूतरा बना हुआ है। बैरक के बाहर 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे। आपको ये भी बता दें कि तिहाड़ की जेल नंबर-2 में, सज़ा पाए हुए कैदियों को रखा जाता है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ ये तिहाड़ की जेल नंबर-2 बेहद सुरक्षित मानी जाती है।