दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा. केजरीवाल की गिरफ्तारी और ईडी कस्टडी को चुनौती देने के लिए दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी. केजरीवाल की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए कार्यसूची में सूचीबद्ध हो गई है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की पीठ करेगी. केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया. अगले दिन ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया.