दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बंगले के खर्च पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने सीएम के बंगले पर 45 करोड़ खर्चा का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि 6 किश्तों में करीब 45 करोड़ खर्च हुए. करोड़ों के परदे हैं, करोड़ों के कालीन हैं. आप ने जवाब में पूछा है कि क्या एलजी के बंगले पर कितना खर्च होता है- आप ने तो यहां तक कहा कि केजरीवाल के घर की हालत ठीक नहीं थी. देखें केजरीवाल का वो पुराना बयान जहां उन्होंने कहा था वीआईपी कल्चर खत्म करना है.
Political tussle stirred over the cost of Delhi CM Kejriwal's bungalow. BJP has accused CM of spending 45 crores on bungalow. BJP alleges that about 45 crores were spent in 6 installments. Meanwhile, BJP has reminded of the old statements of Kejriwal where he had stated that he won't be accepting bungalows.