दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते दिन हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान न सिर्फ पत्थबरबाजी हुई बल्कि तलवारें भी चली. इस बीच 8 पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ. इस बीच आजतक संवाददता को दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में घायल ASI अरुण कुमार ने बातचीत में बताया कि पत्थर और ईंटों से उनके ऊपर हमला किया गया जिससे उनके पैर और कंधे में चोट आई है. उन्होंने बताया कि वे शुरुआत से ही शोभायात्रा में मौजूद थे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अरुण कुमार.
The Delhi Police initiated its investigation into Delhi Jahangirpuri Violence Case on Saturday night. An FIR was lodged and 14 people arrested. Watch this video to know what injured ASI has said.