दिल्ली सरकार की एक्साइज नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश ने आम आदमी पार्टी में हलचल मचा दी है. सुबह से ही सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने इसे सियासी मुद्दा बनाते हुए इसमें सावरकर और भगत सिंह की भी एंट्री करा दी है. यही नहीं उन्होंने कहा कि चाहे कितने भी मनीष सिसोदिया या अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दो या सूली पर चढ़ा दो. केजरीवाल और सिसोदिया जैसे लोग और निकलेंगे. उधर बीजेपी भी पूरी तरह हमलावर हो गई है. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है. आप नेता आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बदले में बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने भी पलटवार किया है. देखें
The Delhi Lieutenant Governor V K Saxena ordered a probe into the controversial Delhi Excise Policy 2021-22 of the Arvind Kejriwal government based on a report from Delhi Chief Secretary. Now AAP MLA Atishi came in support of Manish Sisodia. Watch what she said.