बाबा के नाम से प्रसिद्ध कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी ने पिछले कई सालों से दिल्ली के मालवीय नगर के फुटपाथ पर अपना ढाबा चला रखा है. पिछले दिनों में इतनी प्रसिद्धि मिली सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मदद करने वालों का तांता लग गया. ऐसे में उन्होंने रेस्टोरेंट खोल लिया. अब बाबा अपनी पुरानी दुकान पर वापस आ गए. वह बताते हैं कि रेस्टोरेंट में उन्हें जबरदस्त घाटा हो रहा था, कोई फायदा नहीं था, इसलिए उसे बंद करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूट्युबर गौरव वसान से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. अगर गौरव फिर यहां आएंगे, तो उनका स्वागत पहले जैसा ही किया जाएगा. देखें वीडियो.