कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में एंट्री कर चुकी है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो गई हैं. साथ ही राहुल गांधी को सपोर्ट करने इस पदयात्रा में कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राएं भी पहुंची. राहुल के स्वागत के लिए वो हाथ में फूल लिए इंतजार कर रही थीं. देखें ये रिपोर्ट.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra is receiving stupendous response. The campaign has reached till the capital Delhi where school children were also present to welcome Rahul Gandhi. The school girls said that they have come to support Rahul Gandhi.