दिल्ली में भी अब बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और दिल्ली देश का आठवां राज्य बन गया है जहां पक्षियों में बर्ड फ्लू के केसेस पाए गए हैं. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. कानपुर और लखनऊ के चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है.