दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध महासभा के आयोजन हुए शपथ ग्रहण को लेकर घिर गए हैं. कार्यक्रम में हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. इसका वीडियो सामने आने के बाद से बवाल मच गया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के मंत्री ने हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान किया है. उनके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. देखें बीजेपी नेताओं का क्या कुछ कहना है.