दिल्ली में झमाझम बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. घनघोर बारिश से जगह जगह जलजमाव देखने को मिला. निचले इलाकों की तो बात छोड़िए सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश अब राजनीतिक मुद्दा भी बन गई है. भारतीय जनता पार्टी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली में जगह जगह पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, स्विमिंग पूल में नहाए क्या? देखिए दिल्ली से राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.