दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के सामने यमुना सफाई और प्रदूषण नियंत्रण की बड़ी चुनौती है. पिछली सरकारों के वादे अधूरे रहे और अब बीजेपी को इन मुद्दों पर तेजी से काम करना होगा. यमुना में प्रदूषण और शहर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्याएं हैं. बीजेपी ने वादा किया है कि वह 5 साल में यमुना को साफ करेगी और प्रदूषण कम करेगी. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह आसान नहीं होगा. दिल्ली की जनता को उम्मीद है कि नई सरकार इन समस्याओं का समाधान निकालेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद नई सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं.