Delhi School Scam: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी के निशाने पर है. दिल्ली सरकार के विजिलेंस डायरेक्टरेट की रिपोर्ट में राजधानी में 193 सरकारी स्कूलों के 2400 से ज्यादा क्लास रूम्स के निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. जिसकी विजिलेंस डायरेक्टरेट ने जांच की सिफारिश की है. इस पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. देखें ये वीडियो.
The Aam Aadmi Party government in Delhi is on BJP's target. In the report of Directorate of Vigilance (DoV) corruption has been revealed in the construction of more than 2400 class rooms of 193 government schools in Delhi. On this, BJP fiercely attacked the Delhi government. Watch this video for more.