दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुगल गार्डन का नाम बदलने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार है. देखें ये वीडियो.
The name of the Mughal Garden of Delhi has been changed. Now it will be known as 'Amrit Udyan'. BJP leader Manjinder Singh Sirsa has supported the decision to change the name of Mughal Garden. Watch this video.