आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को अपना 7वां बजट पेश किया. सरकार ने इसे ‘देशभक्ति बजट’ नाम दिया है. लेकिन दिल्ली के इस बजट पर बीजेपी सवाल उठा रही है. आजतक से खास बातचीत में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बताएं कि शिक्षा का बजट स्कूल में कहां खर्चा हुआ है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों को नींद का इंजेक्शन देकर सपने दिखा रहे हैं. देखें मनोज तिवारी के साथ ये खास बातचीत.