दिल्ली के मंगोलपुरी में घर में घुसकर बीजेपी युवा कार्यकर्ता को चाकूओं से गोदकर मार डाला गया. नौजवान रिंकू शर्मा को बचाया नहीं जा सका लेकिन हत्याकांड पर सियासत जरूर शुरू हो चुकी है. पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है तो परिवार का कहना है कि राम मंदिर से जुड़े रहने और राम यात्रा निकालने के बाद से तनाव था. बीजेपी से लेकर वीएचपी तक ने इसे राममंदिर निर्माण के चंदे से जोड़ा है. मामले पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.
BJP youth worker was stabbed to death outside his own house in Mangolpuri, Delhi. Now politics has started on the Rinku Sharma murder case. The police consider it a mutual rivalry, but the family claims that there was tension due to the Ram temple and taking out the Ram Yatra. On the matter, BJP leader Manoj Tiwari has said that the culprits should be arrested and punished severely.