दिल्ली सरकार के घर-घर राशन योजना को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार जारी है. आज (शुक्रवार) को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा- दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है. देश के गरीबों को मुफ्त राशन मिलता है. राशन की होम डिलवरी में घोटाले होंगे, कौन जिम्मेदार होगा? देखें वीडियो.
Political tension between BJP and AAP continues over Delhi's doorstep ration delivery scheme. On Friday, Union Minister Ravi Shankar Prasad holds a press conference and attacked Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. Ravi Shankar said Delhi Government is being controlled by Ration Mafia. Watch the video to know more.