दिल्ली में बुलडोजर पॉलिटिक्स जारी है. कल मदनपुर खादर में बुलडोजर को लेकर जबरदस्त बबाल हुआ था. आज दिल्ली के ख्याला रोड और विष्णु गार्डेन में बुलडोजर का एक्शन दिखा. कल मदनपुर खादर इलाके में पहुंची एमसीडी की टीम से आप विधायक की झड़प हुई थी. जिसके बाद उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के लिए जेल भेज दिया गया. आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज शाहीन बाग में बुलडोजर वाला एक्शन बंद है. देखें ये वीडियो.