दिल्ली विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट ने केजरीवाल सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. रिपोर्ट में कोविड-19 से लड़ने के लिए मिले 787 करोड़ में से केवल 582 करोड़ के ही खर्च का जिक्र है. इसमें सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी, परियोजनाओं में देरी और मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि इस धन का कोई हिसाब नहीं है, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया.