केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर रोक लगा दी है. दिल्ली में घर घर तक राशन पहुंचाने की योजना शुरू होने वाली लेकिन उसके पहले ही केंद्र ने सचिव को चिट्ठी लिख कर ये योजना शुरू न करने की हिदायत दी है. इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने टेंडर भी दे दिया था और 25 मार्च से ये शुरू होने वाला था.
The central government has put a stop to the Delhi government's plan to provide ration to every house. In Delhi, the scheme to deliver ration door-to-door was yet to begin, but before that, the Center has written a letter to the secretary instructing him not to start the scheme.