दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों से पहले राजधानी के सबसे बड़े कूड़े के ढेर को लेकर सियासत गर्म होती नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'केजरीवाल वापस जाओ' के नारे लगाए. वहीं, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि ये कूड़े का नहीं, बीजेपी के कुकर्मों का पहाड़ है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's visited at Ghazipur landfill site and couters the BJP over the protest against him. On Thursday, BJP workers protesed against Kejriwal governemt ahead of his visit to Ghazipur landfill site.